Thursday, April 24, 2025
HomeCricketIPL 2022 सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात टाइटंस को चखाया हार का...

IPL 2022 सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात टाइटंस को चखाया हार का स्वाद।

IPL 15 में सीजन के 21 में मुकाबले में लगातार जीतते आ रही गुजरात टाइटंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने हराया।

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए गुजरात टाइटंस को मौका दिया। गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 162 रन बनाए । गुजरात टाइटंस की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रहे ।

गुजरात टाइटंस का स्कोर बोर्ड:-
लगातार दो मैचों में अपना प्रक्रम दिखाने वाले बल्लेबाज शुभम गिल कुछ खास नहीं कर पाए, और मात्र 7 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। वही 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए, साईं सुदर्शन ने भी 11 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया ।मैथ्यू वेड जो अच्छे लय में दिख रहे थे, कुछ खास नहीं कर पाए, और उमरान मलिक के गेंद पर मात्र 19 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू के रूप में अपना विकेट दे दिया । हार्दिक पांड्या कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को संभाल ते हुए और 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 50 रन की नवाद पारी खेली। डेविड मिलर भी मात्र 12 रन बनाकर आउट हो गए ।युवा खिलाड़ी अभिनव मनोहर ने 21 गेंद में 35 रन बनाकर मैच को कुछ प्रभावित किया । इसके दौरान उनके बल्ले से 5 शानदार चौके और 1 छक्के देखने को मिले ।राहुल तेवटिया ने भी मात्र 6 रन का योगदान दिया।



163 रन का पीछे करने के लिए जब सनराइजर्स हैदराबाद मैदान में उतरी तो उनका शुरुआत अच्छा रहा। लगातार फॉर्म में चल रहे अभिषेक शर्मा ने इस मैच में भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 42 रन बनाकर रशीद खान के बॉल पर अपना विकेट गंवा दिया । 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए राहुल त्रिपाठी अच्छे लय में दिख रहे थे । पर उन्हें 17 रन बनाकर रिटायर हॉट होना पड़ा। लेकिन कप्तान केन विलियमसन ने शानदार 4 छक्के और 2 चौके की मदद से 57 रन बना कर हार्दिक पांड्या के बॉल पर अपना विकेट गंवा दिया । उसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना कोई भी विकेट नहीं खोया और एडेन मार्क ने 12 रन और निकोलस पूरन ने 2 छक्के और 2 चौके की मदद से 34 रन बनाकर टीम को 5 बॉल रहते हैं जीत दिला दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More