आइब्रो चेहरे को एक फ्रेश लुक देने के साथ-साथ आपकी खूबसूरती को भी उभरता है। चेहरे की खूबसूरती को इन हंस करने के लिए आइब्रो का सही शेप में होना बहुत ही सहायक होता है। आइब्रो अगर चेहरे के मुताबिक बनी हो तो चेहरा काफी आकर्षक और खूबसूरत लगता है इसीलिए आइब्रोज को बनवाते समय चेहरे के मुताबिक चेहरा छोटा या बड़ा है। उस हिसाब से बनाया जाता है। अक्सर आइब्रो बढ़ने पर थ्रेडिंग करवाती हैं कई बार सेटिंग करवाते समय उस जगह पर जलन सूजन या लाल निशान पड़ जाते हैं। कुछ लोगों को थ्रेडिंग करवाते समय दर्द महसूस होता है। वैसे तो थ्रेडिंग करवाना आइब्रो बनाने का सबसे आसान और बेहतर तरीका है। क्योंकि इसमें किसी केमिकल की जरूरत नहीं पड़ती। केमिकल प्रोडक्ट्स चेहरे की त्वचा पर इस्तेमाल करने से इसके साइड इफेक्ट्स का खतरा रहता है। अतः ट्रेडिंग करवाना बेहतर होता है। आइब्रो बनाने के लिए थ्रेडिंग करना भी कोई आसान काम नहीं है। कुछ महिलाओं को आइब्रो बनवाते समय काफी दर्द का अनुभव होता है और वह परेशान होने लगती हैं। दर्द सहन नहीं होने पर हाथ को हटाने की कोशिश करती हैं । जिसकी वजह से कट लगने के भी चांसेस होते हैं। आइब्रो आप किसी भी तरह से बनवाएं दर्द होना तो लाजिमी है। वैसे तो आइब्रो बनाने के लिए बहुत सी चीजों को फॉलो किया जाता है। इसके लिए कुछ लोग शेविंग वैक्सिंग प्लकिंग या फिर ट्रेडिंग का इस्तेमाल भी करते हैं । हालांकि प्लकिंग और थ्रेडिंग को ज्यादा फेमस माना जाता है । लेकिन ट्रेडिंग करते समय आप चाहते हैं कि दर्द कम से कम हो तो इसके लिए कुछ टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। तो इस लेख में हम यह जानने की कोशिश करते हैं कि आइब्रो बनाते समय दर्द को कम कैसे किया जाए।
1 स्किन को अच्छे से रब करें
जिस एरिया से आपको बाल निकालने हैं। उसे रिया को जोर से रब करें ऐसा करने से आपके बाल आसानी से निकलेंगे । क्योंकि ऐसा करने पर स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल निकल जाता है। इसके साथ ही फॉलिकल्स भी कमजोर हो जाते हैं। जो बाल को आसानी से निकलने में सहायक होता है और आई ब्रो बनवाने मे दर्द का एआहसास कम हो जाता है।
2 स्किन को टाइट रखें
अगर आपको रेटिंग करवाते समय दर्द को कम रखना है तो थ्रेडिंग करवाते समय स्किन को टाइट रखना जरूरी है। आंखों के ऊपर और नीचे के स्किन को टाइट से खींचे जब आप ऐसा करते हैं तो आइब्रो के बाल आसानी से निकल जाते हैं और आपकी स्किन को ज्यादा नुकसान नहीं होता है।
3 बर्फ का उपयोग
आइब्रो थ्रेडिंग से पहले स्किन पर बर्फ का इस्तेमाल करें। स्किन पर बर्फ कुछ देर रखने से 30 हो जाती है और फिर दर्द का एहसास काफी कम हो जाता है। ठंड में बर्फ लगाने में कठिनाई हो तो आप ठंडे पानी से चेहरे को धो सकते हैं।
आइब्रो प्लकिंग में दर्द को कैसे कम करें
कई बार लोग प्लकिंग करने के लिए बालों को टिप से पकड़कर खींचते हैं। जिसके कारण बाल टूट जाते हैं। ऐसा करने की वजह से एरिया भी क्लीन नहीं होता है और उस बाल को दोबारा खींचने पर दर्द होने लगता है। ऐसे में बालों की रूप से शुरू करें और एक ही झटके में बालको खींचकर निकाल दे
4 ठंडा तेल जरूर लगाएं
लकीन के बाद ठंडे तेल का इस्तेमाल जरूर करें और एरिया को मस्टराइज करें। अगर आप चाहे तो एलोवेरा जेल का भी उपयोग कर सकते हैं। यह सभी टिप्स आइब्रो को अलग करते समय दर्द को कम करने में आप की काफी मदद करेंगे और आपको रिलैक्स महसूस होगा।
5 प्लकिंग करने का सबसे सही समय है शावर के बाद
आप अगर नहाने के तुरंत बाद आइब्रो प्लकिंग करते हैं । तो बालों को निकालने में बेहद आसानी होती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि नहाते समय हेयर फॉलिकल्स ओपन हो जाते हैं और ऐसे में बाल आप आसानी से निकाल सकते हैं । चाहे वैक्सिंग हो या सेविंग याद रखें इससे पहले हॉट वाटर सावर लेना ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है।
Disclaimer: यह जानकारी ओपन सोर्स मे उपलब्ध स्रोतों और विशेषज्ञों की राय से ली गई है । GKN NEWS इसमे से किसी का दावा नहीं करता । कोई भी बात फॉलो करने से पहले संबंधित विशेषज्ञों की राय लें।