IPL का खुमार अब सर चढ़ कर बोलने लगा है। सभी खिलाड़ी अपना रंग जमा रहे हैं । अपने प्रदर्शन से दर्शकों को मनोरंजन कर रहे हैं। दर्शक भी इनका लुत्फ उठा रहे हैं। प्रदर्शन की बात करें तो आईपीएल में लोग ज्यादातर लोग बल्लेबाजी का मज़ा लेते हैं। ऐसे में अगर बात करें आईपीएल के बल्लेबाजी रिकॉर्ड की तो बल्लेबाजों ने एक से एक रिकॉर्ड कायम किए हैं। यू तो आईपीएल जैसे छोटे फॉर्मेट के खेल में शतक लगाना टेढ़ी खीर है फिर भी कई खिलाड़ियों ने शतक भी जमाया है । बात करें आईपीएल में सबसे अधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी की तो क्रिस गेल एक ऐसा नाम है जिसके लिए शतक लगाना कोई बड़ी बात नहीं है चाहे कोई भी फॉर्मेट हो।

आईपीएल जैसे छोटे टूर्नामेंट में शतक लगाना बहुत ही मुश्किल काम है। लेकिन बहुत से ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में भी पांव जमा कर शतक लगाया है । और सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी के रूप में क्रिस गेल का नाम आता है। उन्होंने आईपीएल इतिहास में अब तक 6 शतक लगाकर नंबर वन पर बने हुए हैं।