Thursday, July 31, 2025
HomeCricketIPL 2022 Lucknow Super Giants new logo launched | Tri color on...

IPL 2022 Lucknow Super Giants new logo launched | Tri color on bat

IPL 2022 latest news:

Highlights: Lucknow Super Giants Team’s Logo revealed

पटना: आईपीएल 2022 को लेकर वो खबर आ गई है जिसका लोगो को बेसब्री से इंतज़ार था। दुनिया की सबसे Famous क्रिकेट लीग IPL के सीजन 2022 (IPL-2022) में दो नई टीमें जुड़ रही हैं. इनमें से एक टीम जिसका नाम लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने अपना लोगो सोमवार को लॉन्च किया है. इस फ्रेंचाइजी के मालिक आरपी संजीव गोयनका ने सोशल मीडिया पर टीम का लोगो शेयर किया है. लखनऊ टीम के लोगो में एक बल्ला दिख रहा है जिस पर गरुड़ के आकार में तिरंगे से पंख लगाए गए हैं. नीचे की तरफ फ्रेंचाइजी का पूरा नाम लिखा है.(Lucknow Super Giants)

लखनऊ सुपर जायंट्स टीम ने एक वीडियो क्लिप भी शेयर किया, जिसमें एक गेंद आग उगलती हुई बल्ले पर छूती है जो तलवार की तरह धार लिए हुए है. लोगो में एक बल्ला है जिसके बीचों-बीच गेंद दिख रही है. सबसे नीचे की तरफ फ्रेंचाइजी का पूरा नाम लिखा है जो नीले रंग में है.

आईपीएल 2022: Lucknow Super Giants टीम के लोगो का मीनिंग क्या है?

बताया जा रहा है कि लखनऊ फ्रेंचाइजी का लोगो प्राचीन भारत की पौराणिक कथाओं से प्रेरित है. इसमें पक्षी गरुड़- जिसकी हवा में रफ्तार सबसे तेज मानी जाती है, बैठा है. गरुड़ ने हमें टीम के पंखों वाला प्रतीक बनाने के लिए प्रेरित किया है. गरुड़ हर भारतीय संस्कृति में सर्वव्यापी है. इकाई के तिरंगे पंख प्रतीकात्मक रूप से लखनऊ सुपर जायंट्स की अखिल भारतीय अपील का प्रतिनिधित्व करते हैं.’

इसमें आगे लिखा गया है, ‘पक्षी के शरीर को नीले रंग के बल्ले से क्रिकेट को दर्शाने के लिए बनाया गया है, नारंगी रंग की सीम के साथ एक लाल गेंद भी है. यह एक शुभ ‘जय तिलक’ की तरह है. लखनऊ सुपर जायंट्स हर भारतीय की टीम है. यह एक ऐसी टीम है जो देश को एकजुट करती है.

Lucknow Super Giants टीम के कप्तान कौन है?

यह तय हो चुका है कि लखनऊ टीम के कप्तान विस्फोटक बल्लेबाज केएल राहुल होंगे। KL Rahul को टीम ने 17 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि में टीम के साथ जोड़ा है. राहुल इससे पहले पंजाब किंग्स की कप्तानी की कमान संभाल रहे थे. राहुल आईपीएल के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं । राहुल ने पिछले वनडे अंतरराष्ट्रीय वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम की कमान संभाली थी.

Lucknow Super Giants टीम के 3 ड्राफ्ट प्लयेर कौन है और कितने में टीम ने उनको खरीदा है?

लखनऊ सुपर जाएंट्स ने तीन खिलाड़ियों को ड्राफ्ट के तौर पर अपने साथ जोड़ लिया है। टीम के साथ भारतीय टीम के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और पहली बार टीम इंडिया में चुने गए अनकैप्ड स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई जुड़े हैं।

लखनऊ सुपर जाएंट्स(Lucknow Super Giants) ने केएल राहुल को 17 करोड़ रुपये में, स्टोइनिस को 9.2 करोड़ रुपये में और रवि बिश्नोई को 4 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है।

Lucknow Super Giants के Coach और Mentor कौन हैं?

आपको बता दें कि जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान एंडी फ्लावर को Lucknow Super Giants टीम ने अपना कोच नियुक्त किया है तो वहीं केकेआर (KKR) को अपनी कप्तानी में 2 बार चैंपियन का खिताब दिलाने वाले पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को मेंटॉर की जिम्मेदारी दी गई है. IPL 2022, T20 लीग के मौजूदा सीजन में 8 की जगह 10 टीमें उतर रही हैं.

IPL 2022 Mega Auction Date:

जानकारी के मुताबिक 12 और 13 फरवरी 2022 को मेगा ऑक्शन होना तय हुआ है. इससे पहले ही ड्राफ्ट प्लयेर के तौर पर अब तक सभी टीमों ने कुल 33 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा लिया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More