रास्ते पर गिरे हुए पैसे मिलना कई बातों का संकेत होता है । ऐसे मे बात आती है कि सड़क पर गिरे हुए पैसे उठाना सही है या गलत । बहुत से लोग इन पैसों को किसी जरुरतमन्द को देना उचित समझते हैं जो की एक अच्छी बात हो सकती है । आयें जानते हैं इसके बारे मे ज्योतिष क्या कहते हैं
ऐसा सभी के साथ कभी न कभी हुआ होगा की हम कही जा रहे हों और हमे रेट पर गिरे हुए कुछ पैसे मिल जाए ये सिक्के या नोट कुछ भी हो सकते हैं । कुछ लोग इसको उठाकर एक बार सोचते हैं की न जाने किसके पैसा गिर गया है बेचारा कितना दुखी होगा लेकिन क्या करें अगर यह पता चल जाए की ये पैसा किसका है तो उसको दे देना ही उचित जाँ पड़ता है । लेकिन या पता न चले की यह किसके पैसे हैं तो कई लोग इसको किसी जरूरत मंद को देना उचित समझते हैं । लेकिन मन मे इन पैसों को लेकर उलझन बनी रहते है। ज्योतिष के जानकारों के अनुसार रास्ते मे पैसे मिलन कई बातों की ओर इशारा करता है । आईए जाते हैं रास्ते पर गिरे पैसे मिलन किन बातों की ओर इशारा करता है और या शुभ है या अशुभ –
ऐसा माना जाता है कि सड़क पर गिरा हुआ पैसा कोई सिक्का अगर किसी को मिलता है, तो जल्द ही वह किसी नए काम की शुरुरात कर सकता है । और यह नया काम उस आदमी को सफलता की ओर ले जाने वाला और आर्थिक संकटों से मुक्ति दिलाने वाला ह सकता है ।
एक अन्य मान्यता की अनुसार, रास्ते पर गिरे हुए पैसे मिलने का मतलब होता है कि आपको अचानक से धन का लाभ हो सकता है और अगर आप किसी अचल संपत्ति मे निवेश कर रहे हैं तो आपको उसमे फायदा मिलने की संभावना अधिक है ।
ऐसा भी माना जाता है कि जिन को रास्ते पर अचानक से पड़ा हुआ नोट मिल जाता है , उन लोगों के जीवन मे अधिक परेशानी नही आती उनका काम चलता रहता है ।
यदि आप किसी जरूरी काम से घर से बाहर निकल रहे हों और आपको रास्ते पर पड़े हुए पैसे मिलते हैं तो इस बात का संकेत है कि आपको उस काम मे सफलता मिलने की संभावना अधिक है ।
अपने ऑफिस या कार्यस्थल से वापस घर लौटे हुए किसी को रास्ते मे पड़े पैसे मिलते हैं तो या इस बात का संकेत हो सकता है कि आने वाले समय मे आपको आर्थिक लाभ होने वाला है ।
यदि किसी को राह चलते अचानक से पैसों का भरा हुआ पर्स मिल जाता है, तो यह इस बात का संकेत है कि जल्दी ही उसके जीवन मे कुछ बहुत अच्छा होने वाला है। और ऐसा भी माना गया है कि रुपयों से भरा हुआ पर्स मिलना मतलब आपके पैतृक संपत्ति मे बढ़ोतरी की संभावना है ।
Disclaimer : उपरोक्त सभी लिखी हुई बातें आम कथाओं और मान्यताओं पर आधारित है । GKN News इसका दावा नही करता है । किसी चीज को आजमाने या मानने से पहले स्वयं विचार करें और किसी विशेषज्ञ से सलाह लें ।