समस्तीपुर. ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड अभी इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL2022) के लिये रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) की टीम से नहीं जुड़े हैं और अभी लगभग एक सप्ताह तक उनके उपलब्ध होने की संभावना नहीं है. पाकिस्तान दौरे में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे हेजलवुड अगले कुछ दिनों में RCB की टीम से जुड़ेंगे और सेलेक्शन के लिये उपलब्ध होने से पहले उन्हें 3 दिन तक आवश्यक क्वारंटीन में भी रहना होगा.
हेजलवुड 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में अपनी IPL टीम RCB की तरफ से मैदान में उतर सकते थे. लेकिन अब यह खबर आ रही है कि हेजलवुड ने निजी कारणों से आराम लिया है. अब हेजलवुड के 12 अप्रैल से चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में आरसीबी के लिए उपलब्ध होने की संभावना है.
मैक्सवेल भी 9 अप्रैल से उपलब्ध रहेंगे
RCB आज होने वाले राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मुकाबले में एक और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैक्सवेल के बिना ही मैदान पर उतरेगी. मैक्सवेल RCB के शुरुआती मुकाबलों में नहीं उतर पाए हैं. मैक्सवेल ने शादी के लिए छुट्टी ली थी. ऑस्ट्रेलिया के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल होने की वजह से मैक्सवेल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच भी नहीं खेल पाएंगे. क्योंकि CA (Cricket Australia) ने पाकिस्तान दौरे के लिए चुने गए सभी खिलाड़ियों पर 6 अप्रैल तक आईपीएल में खेलने से रोक लगाई थी. 33 साल के मैक्सवेल 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ आरसीबी के चौथे मैच में चयन के लिए उपलब्ध होंगे.
CA ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर रोक लगाई है
RCB के क्रिकेट डायरेक्टर माइक हेसन ने कहा, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के कॉन्ट्रैक्ट के तहत 6 अप्रैल से पहले कोई भी अनुबंधित खिलाड़ी आईपीएल के लिए उपलब्ध नहीं होगा. फिर चाहें वो IPL के लिए भारत पहुंच भी गया हो तब भी वो 6 अप्रैल से पहले कोई मैच नहीं खेल सकता. हम इससे अच्छी तरह वाकिफ हैं, किसी भी अन्य पक्ष की तरह, हमने इसके लिए योजना बनाई है. मैक्सवेल 9 अप्रैल से टीम में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे.
आईपीएल 2022 न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें GKN News पर | लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें