Thursday, July 31, 2025
HomeEntertainmentसुबह-सुबह इस होटल की बालकनी के पास आते हैं जिराफ, लोगों...

सुबह-सुबह इस होटल की बालकनी के पास आते हैं जिराफ, लोगों संग ब्रेकफास्ट करते हैं, यकीन नहीं हो रहा तो खुद देख लीजिए

Giraffe Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर हर रोज हजारों वीडियो वायरल होते रहते हैं, आज कल एक होटल में जिराफ के लोगों संग ब्रेकफास्ट करने का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखन का आप भी हैरान रह जाएंगे.

सुबह-सुबह इस होटल की बालकनी पर आते हैं जिराफ, गेस्ट संग यूं करते हैं ब्रेकफास्ट; यकीन नहीं तो खुद देख लीजिए

Giraffe Viral Video: सोशल मीडिया पर हर रोज कोई न कोई दिल छू लेने वाले और मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं. इसके अतिरिक्त, इंसानों और जानवरों के बीच बॉन्डिंग के वीडियो भी सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा काफी पसंद किए जाते हैं.आज कल ऐसा ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला एक होटल की बालकनी से जिराफ को खाना खिलाती हुई दिखाई दे रही है.यह वीडियो नैरोबी के जिराफ मैनॉर होटल (Giraffe Manor hotel) का बताया जा रहा है. इस वीडियो में एक महिला होटल में अपने कमरे की बालकनी में बैठी तीन जिराफों का कुछ खाने के साथ वेलकम करती दिखाई दे रही हैं

जिराफों के साथ ब्रेकफास्ट करने का वीडियो वायरल

Buitengebieden नाम के एक ट्विटर हैन्डल ने एक छोटी विडिओ क्लिप शेयर की और लिखा है , ‘जिराफों के साथ ब्रेकफास्ट शेयर करना.’ आपको बता दें कि यह अकाउंट अक्सर दिल छू लेने वाले वीडियो पोस्ट करता रहता है. Giraffe का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. लोगों महिला और जिराफ के बीच के शानदार मोमेंट को काफी पसंद कर रहे हैं और शेयर कर रहे हैं . कई लोगों ने कहा कि उन्हें यह देखना काफी अच्छा लग रहा है, जबकि अन्य ने जिराफ मनोर होटल की अपनी यात्रा के अनुभव साझा किए. यह रेस्टोरेंट अफ्रीकी देश केन्या में है. इस होटल में मौजूद रेस्टोरेंट में जिराफ भी आपके के साथ हर खाने में हिस्सेदार होंगे.

वीडियो देखें

 

केन्या के इस रेस्टोरेंट में आते हैं कई जिराफ

केन्या में मौजूद यह होटल बेहद ही कॉस्टली और शानदार भी है. यहां एक रात गुजारने के लिए प्रति व्यक्ति को 620 यूएस डॉलर यानी करीब 46 हजार रुपए देने पड़ते हैं . यहां की इंटीरियर व्यवस्था बेहद ही सुंदर और लाजवाब है. साथ ही इस होटल में कई लग्जरी सुविधाएं भी मौजूद हैं, लेकिन सबसे ज्यादा प्रचलित और प्रसिद्ध यह जिराफ के कारण से ही है. जिराफ मनोर (Giraffe Manor) होटल को 12 एकड़ की निजी जमीन पर बनाया गया है. यहां के आस-पास आपको जंगल सफारी का पूरा अनुभव मिलता है. इस वाइरल वीडियो को फूड ट्रेवल एक्सपी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर भी किया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More