विधानसभा में फिर उठा भोला टॉकीज फ्लाईओवर का मुद्दा यह मुद्दा समस्तीपुर के वर्तमान विधायक द्वारा उठाया गया।
भोला टॉकीज के पास 750 मीटर का फ्लाईओवर बनना है। तीन तीन बार नक्शे बनने के बावजूद भी नहीं मिली नक्शे को मंजूरी जबकि 84 करोड़ की योजना 4 वर्ष पूर्व रेलवे निर्माण विभाग ने बनाई थी और इससे मुख्यालय से मंजूरी भी मिल चुकी है।
