Thursday, July 31, 2025
HomeLife StyleNorway Facts: ऐसा देश जहां सिर्फ 40 मिनट के लिए सूरज छिपता...

Norway Facts: ऐसा देश जहां सिर्फ 40 मिनट के लिए सूरज छिपता है

ऐसा देश जहां सिर्फ 40 मिनट के लिए सूरज छिपता है

Norway, प्राकृतिक खूबसूरती से भरा एक ऐसा देश है जिसे मध्य रात्री की सूर्य वाला देश भी कहा जाता है । नॉर्वे का नाम दुनिया के समृद्ध और अमीर देशों मे शुमार है । यह आर्कटिक रीज़न मे आने वाला देश है । मई महीने से जुलाई महीने के मध्य यहाँ करीब 76 दिनों तक सूरज अस्त ही नहीं होता है । इस काल मे धरती का 66 डिग्री उत्तरी अक्षांश से 90 डिग्री उत्तरी अक्षांश का भाग सूरज की रोशनी मे रहता है। और इस भाग मे रात नहीं हो पाती , 24 घंटे तक दिन ही राहत है । इन्ही कारणों से नॉर्वे मे ऐसी विचित्र प्राकृतिक घटना देखने को मिलती है । यहा आप आधी रात को भी सूरज को उगता देख सकते हैं। इसीलिए नॉर्वे को मध्य रात्री का सूर्य वाला देश भी कहते हैं। नॉर्वे के उत्तरी छोर पर स्थित एक शहर है हेमर फ़ेस्ट इस शहर मे एक अजीब प्राकृतिक घटना होती है । यहाँ सूरज रात के 1 बजकर 43 मिनट पर छुपता है और पुनः 40 मिनट बाद दिखाए देता है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More