Thursday, June 27, 2024
HomeTechnologyLatest in GadgetsNokia 2760 Flip धमाल मचाने आ गया , चलेगा 18 दिन सिर्फ...

Nokia 2760 Flip धमाल मचाने आ गया , चलेगा 18 दिन सिर्फ एक बार की चार्जिंग पर

Nokia 2760 Flip in India now: मोबाइल फोन की दुनिया में किसी समय में राज करने वाली कंपनी Nokia भले ही अब उतनी फेमस नहीं रह गई है।

लेकिन आज भी वह समय-समय पर सस्ते और शानदार फोन बाजार में लाती रहती है. इसी क्रम में Nokia ने फोल्ड होने वाला फोन Nokia 2760 Flip लॉन्च किया है.

इस फोन की कीमत भी बहुत कम है और इसमें आपको डुअल डिसप्ले दिया गया है.

HMD Global, Nokia के नए-नए फोन लॉन्च करता रहता है. HMD Global पुराने मॉडलों को फिर से नए रंग-रूप में बाजार में लॉन्च कर रही है.

इस कड़ी में Nokia 2760 फीचर लॉन्च किया गया है. इस फोन की कीमत अमेरिका में 19 डॉलर यानी लगभग 1,500 रुपये रखी गई है.

नोकिया के इस फोन में 2.8-इंच का डिस्प्ले, 5MP का कैमरा और दमदार बैकअप वाली बैटरी दी गई है.

Nokia 2760 Flip Features

नोकिया के इस फोन में 2.83-इंच की इंटरनल LCD स्क्रीन और 1.77-इंच की एक्सटर्नल स्क्रीन दी गई है.

इसमें 1.3GHz का क्वाड-कोर प्रोसेसर प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही फोन में 4GB की इंटरनल मैमोरी और 512 MB की रैम दी गई है.

Nokia 2760 Flip में सेंसर फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा, कैलकुलेटर, अलार्म और वेब-ब्राउजिंग जैसे बेसिक्स फीचर्स दिए गए हैं.

फोन में ईमेल, वेब-ब्राउजिंग और दूसरे फीचर्स को एनेबल करने के लिए कई ऐप भी दिए गए हैं.

दोस्तों और परिवार से जुड़े रहने के लिए फेसबुक और व्हाट्सएप जैसे ऐप प्रीलोडेड हैं. साथ ही यह 4जी और इंटरनेट शेयरिंग क्षमता, दोनों के साथ पेश लाया गया है.

Nokia 2760 Flip Mobile Phone Price, Nokia Feature Phone Price, Nokia Mobile Phone Price List,

जानदार बैटरी

नोकिया के इस फोन में 1450 mAh की अलग की जा सकने वाली बैटरी दी गई है.

बैटरी लाइफ की बात करें तो Nokia का दावा है कि सिंगल चार्ज में यह फोन 18 दिन का स्टेंडबाई मोड में चलता है.

ये बैटरी 7 घंटे तक का टॉकटाइम एक बार चार्ज करने पर देता है.

Nokia 2760 Flip Mobile Phone Price, Nokia Feature Phone Price, Nokia Mobile Phone Price List,

कनेक्टिविटी के लिए फोन में Bluetooth, 3.5mm का हेडफोन जैक, Type-C USB कनेक्शन, वाई-फाई जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More