Thursday, June 27, 2024
HomeTechnologyआपके बैंक खातों की सुरक्षा के लिए बेहद खतरनाक हैं ये ऐप्स...

आपके बैंक खातों की सुरक्षा के लिए बेहद खतरनाक हैं ये ऐप्स तुरंत करें डिलीट

समस्तीपुर : सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक बहुत जरूरी खबर है। एक रिपोर्ट के अनुसार कई मैलवेयर वाले ऐप्स के बारे में जानकारी सामने आई है। इन खतरनाक ऐप्स के जरिए हैकर्स यूजर्स का डाटा चुराते हैं। इसके अलावा ये लोगों की बैंकिंग डिटेल्स, पासवर्ड और अन्य गुप्त जानकारी हासिल कर लेते हैं। इन ऐप्स को लेकर बताया जा रहा है कि ये आपके मोबाइल के मैसेज को भी  पढ़ सकते हैं। ऐसे मैलवेयर ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर सिक्योरिटी को बायपास कर दिया करते हैं। इन्हें ड्रॉपर ऐप्स कहते हैं। इससे सिक्योरिटी रिसर्चर ट्रेंड माइक्रो ने रिपोर्ट किया है।

इन खतरनाक ऐप्स को बैन किया गया 

हाल ही मे ट्रेंड माइक्रो ने ऐसे 17 ऐप्स के बारे में जानकारी दिया है, जो वैल्यूएबेल डाटा की भी चोरी कर सकते हैं। पिछले साल भी ट्रेंड माइक्रो ने ऐसे नए ड्रॉपर वर्जन के बारे में जानकारी दी थी। ये ऐप्स गूगल प्ले स्टोर पर भी थे। गूगल ने इन ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया है। अगर ये ऐप्स आपके स्मार्टफोन मे अभी भी इंस्टॉल हैं, तो इनको तुरंत अपने फोन से डिलीट कर दें।

खतरनाक ऐप्स की पूरी लिस्ट

1.Universal Saver Pro

2. Unicc QR Scanner

3. Super Cleaner Hyper and Smart

4. Call Recorder APK

5. Eagle Photo Editor

6. Rooster VPN

7. Simpli Cleaner

8. Crypto Utlis

9. FixCleaner

10. Universal Saver Pro

11.Document Scanner

12. Just In Video Motion

13. Documents Scanner PRO

14. Conquer Darkness

15.Extra Cleaner

16. Call Recorder Pro+

17. Lucky Cleaner

क्लोन ऐप्स होंगे बैन

गूगल सपोर्ट पेज के जानकारी के मुताबिक ऐसे ऐप्स जो लोगो, आइकन, डिजाइन या टाइटल अन्य ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें भी 31 अगस्त 2022 से बैन किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More