Thursday, June 27, 2024
HomeCricketबदल गए क्रिकेट के कई नियम- T-20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले...

बदल गए क्रिकेट के कई नियम- T-20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले होगा लागू

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी( एमसीसी) मेरिलबोन क्रिकेट कल्व के सुझाव पर अपना कानून बनाती है।

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T-20 वर्ल्ड कप 1 अक्टूबर 2022 से पहले कुछ नियमों के बदलाव के लिए एमसीसी ने आईसीसी को सुझाव दिया है।
एंपायर और ऑफिशियल को ट्रेनिंग मैं सहायता के लिए एमसीसी नियमों को बताएगा । पर इन नियमों को लागू 1 अक्टूबर 2022 यानी ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T-20 वर्ल्ड कप से किया जाएगा।

1- खिलाड़ी का रिप्लेसमेंट

रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के साथ ऐसा बर्ताव होना चाहिए जिसे की उसे एहसास हो की वह वही प्लेयर है जिसे उन्होंने रिप्लेस किया था

2 – नया बल्लेबाज आएगा क्रीज पर।

इस नियम के अनुसार कोई भी बल्लेबाज कहीं भी अगर कैच आउट होता है। तो नया बल्लेबाज अगली गेंद खेलने के लिए स्ट्राइक पर आएगा।
जब तक कि वह ओवर का अंतिम गेंद ना हो।

3 – डेड बॉल

डेड बॉल के लॉ में कई बदलाव किए गए हैं। जिसमें महत्वपूर्ण डेड बॉल को कॉल करना है।
किसी व्यक्ति जानवर या अन्य वस्तु से किसी भी पक्ष को मैच के मैदान में अगर कोई नुकसान होता है। तो उसे डेड बॉल करार दिया जाएगा।

4 – गेंदबाज द्वारा रन आउट का प्रयास

अब कोई गेंदबाज अगर अपनी डिलीवरी स्ट्राइड मैं आने से पहले स्ट्राइकर को गेंद फेंक कर रन आउट करने का प्रयास करता है। तो अब वह डेड बॉल होगी । जोकि अब तक नो बॉल के रूप में करार दिया जाता रहा है।

5 – स्ट्राइकर को गेंद खेलने का अधिकार

पीच से दूर गिरी हुए गेंद को भी खेलने का अधिकार नए नियम के तहत स्ट्राइकर को मिलता है। जब तक उसके बल्ले या शरीर का कोई भी हिस्सा पीच के भीतर रहता है। अगर ऐसा नहीं होता है। और वह इससे आगे निकल जाता है। तो एंपायर कॉल करेगा और डेड बॉल का इशारा देगा।
बल्लेबाज को कोई भी गेंद अगर पीच छोड़ने के लिए मजबूर करेगा । तो वह भी नो बॉल करार दिया जाएगा ।

6 – थूक लगाने पर बैन

एमसीसी का मानना है कि गेंदबाज गेंद पर थूक या पसीना का उपयोग गेंद को स्विम कराने के उद्देश्य से करते हैं । लेकिन इसका असर गेंद पर नहीं के बराबर पड़ता है।
इसलिए नए नियम के अनुसार गेंद पर थूक लगाने की अनुमति नहीं देगा।
इससे पहले भी कोविड-19 के समय जब फिर से खेल शुरू किया गया था । उस वक्त भी गेंद पर लार या थूक लगा ना बैन था ।

7 – नान स्ट्राइकर का बाहर निकलना

आर अश्विन ने आईपीएल के एक मैच में जिस तरह से जॉन्स बटलर को नन स्ट्राइक पर आउट किया था। अब वह पूरी तरह से मान्य होगा ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More