Thursday, June 27, 2024
HomeCricketIPL 2022: डिफेंडिंग चैम्पियन CSK पहला मैच KKR से हारी, ब्रावो ने...

IPL 2022: डिफेंडिंग चैम्पियन CSK पहला मैच KKR से हारी, ब्रावो ने किया इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी

Samastipur. IPL season 15 का आगाज ऐसा हुआ, जिसकी फैंस ने कम ही उम्मीद की होगी. कम से कम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के प्रशंसक ने तो कभी नहीं सोचा होगा कि पिछले साल की चैम्पियन टीम पहले ही मैच में चारों खाने चित हो जाएगी. लेकिन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कुछ ऐसा ही हुआ. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के नए कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. CSK सिर्फ 131 रन ही बना सकी. इसके जवाब में केकेआर ने 18.3 ओवर में 4 विकेट पर 133 रन बनाकर ओपनिंग मैच जीत लिया. इस नतीजे से चेन्नई सुपर किंग्स जरूर मायूसी होगी. लेकिन टीम के लिए अच्छी बात यह है कि उसके दो सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने शानदार प्रदर्शन किया.

महेंद्र सिंह धोनी ने तीन साल बाद आईपीएल में फिफ्टी जड़ी तो वहीं, ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने आईपीएल इतिहास में सबसे (Most IPL Wickets) अधिक 170 विकेट लेने के लसिथ मलिंगा (Lasith malinga) के रिकॉर्ड की बराबरी की. मलिंगा ने 122 मैच में 170 विकेट झटके थे. जबकि ब्रावो ने 152वें मैच में 170 विकेट पूरे किए. ब्रावो ने केकेआर की पारी के 18वें ओवर में सैम बिलिंग्स को आउट करते ही मलिंगा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. बिलिंग्स 25 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए.

ब्रावो ने अपनी दूसरी गेंद पर विकेट हासिल किया

ब्रावो केकेआर के खिलाफ पहला पावरप्ले खत्म होने के बाद 7वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए और अपने ओवर की दूसरी ही गेंद पर वेंकटेश अय्यर को पवेलियन की राह दिखा दी. इसके 2 ओवर बाद उन्होंने नीतीश राणा का विकेट हासिल किया. ब्रावो ने 18वें ओवर में बिलिंग्स के रूप में तीसरा विकेट हासिल किया. ब्रावो ने आईपीएल में दो बार 4 विकेट लेने का कारनामा किया है और वो हर 17 गेंद पर शिकार करते हैं.

ब्रावो ने मलिंगा के रिकॉर्ड की बराबरी की

इस मैच से पहले तक ब्रावो के नाम आईपीएल में 167 विकेट थे और मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उन्हें 4 विकेट की दरकार थी. वो मलिंगा का रिकॉर्ड तो नहीं तोड़ पाए. लेकिन 3 विकेट लेकर उसकी बराबरी कर ली. सबसे अधिक आईपीएल विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में अमित मिश्रा 166 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

ब्रावो के नाम सबसे अधिक टी20 विकेट

अब ब्रावो को मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 1 विकेट की दरकार है. वैसे, अगर ओवरऑल टी20 क्रिकेट की बात करें तो ब्रावो सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने अब तक 522 टी20 में 571 विकेट लिए हैं. इस लिस्ट में 451 विकेट के साथ इमरान ताहिर दूसरे स्थान पर हैं. राशिद खान के नाम 435 विकेट हैं और वो तीसरे पायदान पर हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More