Thursday, June 27, 2024
HomeCricketDeepak Hooda: पिछले साल तक करियर खत्म होने के बार में सोचते...

Deepak Hooda: पिछले साल तक करियर खत्म होने के बार में सोचते थे दीपक हूडा- भारत के लिए किया T 20 डेब्यू

New Delhi: भारत और श्रीलंका (Ind vs Sl) के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत हो गई है। सीरीज का पहला मैच लखनऊ के भारतरत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। जिसमे भारत ने 62 रनों की शानदार जीत हासिल की।भारतीय टीम के लिए इस मैच में ऑलराउंडर क्रिकेटर दीपक हूडा (Deepak Hooda) को खेलने का मौका मिला । 26 साल के दीपक ने इसी महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था।

दीपक हुडा के लिए अभी तक 2022 भले ही शानदार रहा है, लेकिन एक साल पहले तक कहानी कुछ और थी। दीपक ने बड़ौदा के लिए घरेलू मैच खेले । साल 2021 की शुरुआत में बड़ौदा टीम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए तैयारी कर रही थी। इस टूर्नामेंट शुरू होने से केवल एक दिन पहले बड़ौदा के कप्तान क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) और दीपक हूडा में लड़ाई हो गई। हूडा ने आरोप लगाया कि क्रुणाल ने सभी साथी खिलाड़ियों के सामने उन्हें गाली दी है।

दीपक हूडा ने कृणाल पंड्या पर यह भी आरोप लगाया कि क्रुणाल ने उन्हें करियर खत्म करने की धमकी दी है। दीपक ने बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन को खत लिखकर अपना पक्ष रखा था और बायो-बबल छोड़कर चले गए थे। अनुशासनहीनता और बायो-बबल के उल्लंघन की वजह से बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन ने पूरे सीजन के लिए उन्हें सस्पेंड कर दिया। इस घटना के बाद हूडा बहुत प्रभावित हुए उन्होंने ने खुद को एक कमरे तक ही सीमित कर लिया था। परिवार और दोस्तों से भी बात नहीं करते थे। उन्होने सोच लिया था कि उनका क्रिकेट करियर अब खत्म हो गया है।

हूडा की मदद करने को इरफान पठान और यूसुफ पठान आगे आए। हूडा ने भारतीय अंतर्राष्ट्रीय टीम में जगह मिलने के बाद इन्हीं दोनों पूर्व खिलाड़ियों को पूरा क्रेडिट दिया था। हुडा आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स के लिए खेले थे । IPL के अपने पहले ही मैच में दीपक ने 28 गेंदों पर 64 रनों की धुंआधार पारी खेली थी। उसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा है। दीपक हूडा ने घरेलू क्रिकेट में राजस्थान का रुख कर लिया। पिछले सैयद मुश्ताल अली ट्रॉफी में 6 मैच में उनके बल्ल से 4 अर्धशतक निकले थे और वे टूर्नामें के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More