दुनिया मे एक ऐसा देश भी है जहां सिर्फ 40 मिनट के लिए होती है रात 

दुनिया मे एक ऐसा देश है जहां सूरज 1 बजकर 43 मिनट पर ओझल होता है और 40 मिनट बाद पुनः उग आता है

ऐसा हैरान कर देने वाला नजर देखने को मिलता है नॉर्वे मे

नॉर्वे को मध्य रात्री का सूर्य वाला देश कहा जाता है ।

क्योंकि नॉर्वे एक ऐसा देश है जहां साल के ढाई महीने सूरज छिपता ही नहीं

यह आर्कटिक क्षेत्र में आता है । मई महीने से जुलाई तक लगभग 76 दिन यहाँ सूरज अस्त नहीं होता

यह सुंदर और आश्चर्यचकित कर देने वाला नजारा  के के उत्तरी भाग पर स्थित हेमरफेस्ट शहर मे देखने को मिलती है

नॉर्वे प्राकृतिक खूबसूरती से भरा देश है। यहाँ पर्यटकों की भीड़ सालों भर रहती है